गौरव दिवस- पुष्प अर्पित कर सीएम ने किया ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को नमन

by sadmin

रायपुर। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने आज यहां कलेक्ट्रेट चौक स्थित ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित उन्हें नमन किया। गौरतलब है कि सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष पूरे हुए। इस अवसर पर आज 17 दिसंबर को पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष राम गोपाल अग्रवाल भी उपस्थित थे। सीएम भूपेश बघेल ने इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को सब्जियों के लंगर स्टॉल से सब्जियों का निःशुल्क वितरण किया।

Related Articles

Leave a Comment