शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित हुए उपयोगिताएं जोन के अधिकारी एवं कर्मचारी

by sadmin

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूटिलिटीज जोन में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार समारोह में उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली शिरोमणि एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। एजीएम (डब्ल्यूएमडी) श्री पी बी पटनायक को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में श्री रूप नारायण, चीफ मास्टर सीटी (सीएएस एन सीडब्ल्यूपी) तथा श्री डी सत्य राजालू, मास्टर ओसीटी (पीएसडीपी) को उनके अनुकरणीय कार्य के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार से नवाजा गया।

यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (यूटिलिटीज) श्री जी ए सोरते की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। महाप्रबंधक (सीएएस एन सीडब्ल्यूपी) श्री चिन्मय खान, महाप्रबंधक (डब्ल्यूएमडी) श्री उत्पत दत्ता, महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) श्री आर पी अहिरवार, महाप्रबंधक (ओपी-2) श्री पूर्णचंद्र बाग एवं महाप्रबंधक (ओपी-2) श्री मोहम्मद नदीम खान सहित वरिष्ठ प्रबंधक (पीएलईएम) श्री एस के सारंगी ने पुरस्कार विजेताओं को योग्यत प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कर्मचारी के जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया। इस कार्यक्रम का संचालन पी एंड ई जोन के कार्मिक कार्यालय द्वारा किया गया।

 

Related Articles

Leave a Comment