दर्दनाक सड़क हादसे की खबर है. एक्ट्रेस की मोटरसाइकिल को एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. मराठी टीवी अभिनेत्री कल्याणी कुराले का सड़क हादसे में निधन हो गया है. वह सिर्फ 32 वर्ष की थीं. हादसा सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास उस वक्त हुआ, जब एक्ट्रेस अपने घर जा रही थीं. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैक्टर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. कल्याणी कुराले कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं. कल्याणी कुराले जाधव को आखिरी बार शो ‘दखंचा राजा ज्योतिबा’ और ‘तुझ जीव रंगला’ में देखा गया था. टीवी धारावाहिक ‘तुझ्यात जीव रंगला’ में नजर आने वाली कल्याणी कुराले-जाधव शनिवार देर शाम घर जा रही थीं, तभी सांगली-कोल्हापुर राजमार्ग पर हलोंदी चौराहे के पास हादसा हो गया.
कल्याणी को टक्कर मारने वाले ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने कोल्हापुर के शिरोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. कुछ दिनों पहले अभिनेत्री ने एक नया रेस्टोरेंट खोला था और रोज रेस्टोरेंट में एक्ट्रेस मेहमानों को हैंडल करने जाती थी. कल्याणी अपने दोनों कामों को अच्छे से हैंडल कर लेती थी. अभिनेत्री सोशल मीडिया में बहुत एक्टिव रहती थी.