गरीबों के अनाज की कालाबाजारी: PDS चावल के अवैध परिवहन पर कार्यवाही, 45 क्विंटल चावल जप्त, वाहन मालिक और चालक पर FIR दर्ज

by sadmin

कोरबा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किये जाने वाले चावल की अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही की है। वाहन मालिक किशन गोयल और वाहन चालक चेतन यादव पर एफआईआर दर्ज किया गया है। राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने शासकीय चावल के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 90 बोरी चावल जप्त किया है। फोर्टीफाइड युक्त चावल प्लास्टिक बोरी में 50 किलो भरती का पाया गया है। चावल का कुल वजन 45 क्विंटल है। 

पीडीएस चावल के अवैध खरीदी बिक्री करते पाए जाने पर चावल मालिक पर आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं अन्य एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे ने बताया की रविवार को सुबह 10.00 बजे गौ माता चौक के पास आकस्मिक जांच के दौरान वाहन क्रमांक सी.जी. 12 बी.जी. 4173 की जांच तहसीलदार मुकेश देवांगन और खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता की टीम द्वारा की गई। वाहन में लोड चावल के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ करने पर उनके द्वारा चावल परिवहन बाबत् कोई बिल बीजक अथवा अन्य दस्तावेज प्रस्तुत नही की गई, और न ही वाहन चालक के पास होना पाया गया। 

वाहन में लोड सभी चावल प्लास्टिक के बोरी में भरा पाया गया उक्त बोरी में किसी भी चावल विक्रेता का नाम अंकित नहीं होना पाया गया। चावल का परिवहन संदेहास्पद पाये जाने पर उक्त वाहन को अग्रिम जांच के लिए कलेक्टर परिसर में लाकर खड़ी की गई। उक्त वाहन में कुल 90 बोरी चावल भरती प्रति बोरी 50 किलो कुल वजन 45.00 क्विं. होना पाया गया। जांच के दौरान चावल मालिक एवं वाहन मालिक किशन गोयल मौके पर उपस्थित हुए उनके द्वारा चावल कय विक्रय का बिल प्रस्तुत किया गया। 

Related Articles

Leave a Comment