नोटबंदी के बाद सें 2,000 और 500 रुपये के नोट को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज नोटों के बारे में बड़ी जानकारी दी है. 2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. रिजर्व बैंक की ओर से इस समय बाजार में 2 रुपये, 5 रुपये, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जा रहे हैं. ऐसे में आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को लेकर खास जानकारी दी है.
2000 रुपये के नोटों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. 6 साल पहने हुई नोटबंदी के बाद में देशभर में काफी कुछ बदल गया है. देशभर में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ गया है. इस बीच 2000 रुपये के नोटों ( 2000 Rupee Note ) को लेकर बड़ी बात सामने आ रही है कि मार्केट में एक बार फिर से ये नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर रिजर्व बैंक की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है.
नहीं छप रहे 2000 के नोट :
आपको बता दें पिछले तीन साल से 2,000 रुपये का एक भी नोट छापा ही नहीं गया है. ऐसे में यह नोट (2000 rupee note) सर्कुलेशन में नहीं के बराबार है. आरटीआई के मुताबिक, साल 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान 2,000 रुपये का कोई नया नोट नहीं छापा गया है.
नकली नोटों की संख्या :
अगर नकली नोटों की संख्या की बात की जाए तो साल 2018 में यह 54,776 थी. साल 2019 में यह आंकड़ा 90,566 और साल 2020 में 2,44,834 नोट रहा. (Reserve Bank Of India)
आरबीआई जारी करता है नोट :
रिजर्व बैंक की ओर से इस समय बाजार में 2 रुपये, 5 रुपये, 10, 20, 50, 100, 200, 500 और 2000 रुपये के नोट जारी किए जा रहे हैं. पीएम मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बदले में 2000 रुपये और 500 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे.
कितनी घटी 2000 के नोटों की हिस्सेदारी :
नए नोटों को जारी करने का उद्देश्य यह था कि जल्द-जल्द देशभर में नए नोट फैल जाएं, लेकिए अब इस समय मार्केट में 2000 रुपये के नोट काफी कम दिखाई दे रहे हैं. आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 31 मार्च 2022 तक देशभर में सर्कुलेशन में 2000 रुपये के नोटों की हिस्सेदारी सिर्फ 13.8 फीसदी रह गई है.