भिलाई। ताश के 52 पत्ते पर दांव लगाते 11 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जुआरियों के पास से पुलिस ने 33 हजार 900 रुपए नकद जब्त भी किया है। पुलिस ने बताया कि आदर्श पारा सुपेला के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे है। साथ ही शोर-शराबा कर गाली गलौज कर आस-पास के लोगो को परेशान कर रहे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने धर-पकड़ की कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 151, 107, 116 (3) तहत कार्रवाई कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी छावनी के न्यायालय पेश किया है। आरोपियों के नाम इस प्रकार है- रजती साहनी पिता दिलीप साहनी उम्र 24 साल, रोशन लाल चौहान पिता राजकुमार उम्र 25 साल, सागर चौहान पिता बिरेन्द्र चौहान उम्र 25 साल, जगदीश मूर्ति पिता श्याम मूर्ति उम्र 24 साल, नरेन्द्र चौहान पिता राजेन्द्र उम्र 22 साल, शेख जुबेर पिता शेख मोहम्मद उम्र 30 साल, प्रदीप तांडी पिता गणपति तांडी उम्र 24 साल,राकेश गायकवाड़ पिता गोपाल उम्र 22 साल,मुकेश चौहान पिता सुरेन्द्र चौहान उम्र 24 साल, हेमंत साहू पिता वासुदेव उम्र 30 साल, रितेश सिंह पिता सिकंदर सिंह उम्र 33 साल है। सभी जुआरी इंदिरा नगर, गौतम नगर, लक्ष्मी मार्केट सुपेला क्षेत्र से हैं।
146