CG ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित…इस लिंक पर क्लिक कर चेक करें अपना रिजल्ट….

by sadmin

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा सितम्बर 2022 का परिणाम घोषित आज शाम छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाईट www.sos.cg.nic.in एवं www.result.cg.nic.in पर जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम इस वेबसाईट में देख सकते हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. व्ही.के. गोयल ने बताया कि हाई स्कूल परीक्षा में कुल 12569 छात्रों का पंजीयन हुआ जिसमें 11426 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 9 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया। 11417 परीक्षार्थियों का परीक्षा परीणाम जारी किया गया, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 3788 है और परीक्षाफल 33.17 प्रतिशत रहा।

इसी प्रकार हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में 16229 छात्रों का पंजीयन हुआ, जिमसें 15566 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 4886 छात्र आरटीडी योजना अंतर्गत सम्मिलित हुए। 17 परीक्षार्थियों का परीक्षाफल विभिन्न कारणों से रोका गया है। 10675 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी किया गया, जिसमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 5061 है एवं परीक्षाफल 47.40 प्रतिशत रहा। राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने बताया कि परीक्षार्थी वेबसाईट से अपलोड कर परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। अनुत्तीर्ण छात्र आगामी परीक्षा के आवेदन फार्म अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment