मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दुनियां की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं में हुईं शुमार

by sadmin

नई दिल्ली। देश ही नहीं दुनिया भर में उनकी खूबसूरती के चर्चे होते रहे हैं, वह है दीपिका पादुकोण.. जी हां। भारतीय फिल्मी दुनियां की खूबसूरत अदाकारा दीपिका एकमात्र भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्हें टॉप 10 सुंदर महिलाओं में स्थान मिला है। यह सूटी एक साइंटिस्ट ने तैयार की है। भारतीय फिल्मों की मस्तानी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है। दुनिया भर में उनकी खूबसूरती के चर्चे होते रहे हैं, जिसकी वजह से वह दुनिया की खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं।

साइंटिस्ट डॉक्टर जूलियन डी सिल्वा की तैयार सूची के मुताबिक खूबसूरती को गोल्डेन रेश्यो के अनुसार मापा जाता है। इसमें चेहरे की खूबसूरती को मापकर 1.618 (Phi) से तुलना की जाती है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘गोल्डन रेश्यो ऑफ ब्यूटी’, जिसे Phi भी कहा जाता है, एक मैथमैटिकल मैथड है। डॉ. सिल्वा के मुताबिक जिसमें फिजिकल परफेकशन के फॉर्मूले को अप्लाई किया जाता है।

दीपिका ने बनाया 9वां स्थान

दुनियांभर की खूबसूरत महिलाओं की इस सूची में जोड़ी कॉमर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला बताया गया है। जोड़ी कॉमर हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वहीं नंबर दो पर सिंगर और एक्ट्रेस ज़ेंडाया है। तीन पर मेरिकन मॉडल बेला हदीद है। चार पर अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस बेयॉन्से है। नंबर पांच पर है एरियाना ग्रांडे, छठे नंबर पर है टेलर स्विफ्ट है। अमेरिकन पॉप सिंगर जॉर्डन डन सातवें स्थान पर हैं। आठवां स्थान किम कार्दशियन को मिला है और नवा स्थान दीपिका पादुकोण को मिला है। जबकि 10वां स्थान साउथ कोरियन एक्ट्रेस और मॉडल होयोन जंग को मिला है।

ये है इनकी आने वाली फिल्में

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्में है। फिल्म ‘पठान’ में वो बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख खान’ के साथ नजर आएंगी। दीपिका ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में नजर आएंगी और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ का भी हिस्सा हैं।

Related Articles

Leave a Comment