जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने डीजल चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस को लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत मिली रही थी। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनसे 3 लाख डीजल, बोलेरा और 2 पिकअप को जब्त कर लिया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
एसपी विजय अग्रवाल ने इसके लिए विशेष टीम का गठन किया था। इस बीच रविवार को पुलिस को बलौदा क्षेत्र में अवैध डीजल रखे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बुडगहन एवं सराईताल गांव के कई ठिकानों पर रेड मारी। जहां से पुलिस को बड़ी मात्रा में डीजल मिला। इसी दौरान पुलिस ने रमेश कुमार बरेठ, संतोष कुर्रे ,कृष्ण कुमार कश्यप, प्रवीण कुमार कुर्रे , अभिमन्यु कुर्रे को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में पता चला है कि ये आरोपी पहले भी डीजल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। कई ड्राइवरों के साथ मारपीट भी कर चुके हैं। इसके अलावा आरोपी डीजल चोरी कर आस-पास के गांव के ट्रैक्टर ड्राइवरों को बेच दिया करते थे। फिलहाल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।