छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बेहतर अवसर- रविशंकर शुक्ल स्टेडियम परिसर में होगी अग्निवीर की भर्ती

by sadmin

छत्तीसगढ़ के युवाओं को देश सेवा के साथ बेहतर अवसर मिलने वाला है। इसके लिए जल्द ही अग्निवीर के तहत भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। रैली का आयोजन 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम दुर्ग में किया जाएगा। इसके लिए तैयारियां करने अनेक विभागों को शासन ने जिम्मेदारी दी है। प्रदेशभर से आने वाले युवाओं के ठहरने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, मैदान की साफ-सफाई, इमजेंसी की व्यवस्था शामिल है। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया है। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर अरविन्द एक्का, जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन, कर्नल एस रमेश सेना मेडल, संचालक भर्ती निदेशक भर्ती कार्यालय रायपुर, आरके कुर्रे उपसंचालक श्रो जगारश, सूबेदार मेजर शिवराम सैनी सहायक भर्ती अधिकारी, सूबेदार मेजर सतीश उपस्थित रहे। 

इस सबंध में हुई बैठक में कर्नल एस रमेश सेना मेडल द्वारा अग्निवीर भर्ती आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में अवगत कराया गया। पं. रविशंकर शुक्ल स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की जानकारी ली गई। आरके कुर्रे उपसंचालक श्रो जगारश को निर्देशित किया गया कि भर्ती रैली के समन्वय करते हुए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए 10 दिसंबर को सभी जिला अधिकारियों की बैठक आहुत की गई है।

Related Articles

Leave a Comment