पालतू कुत्ते ने पड़ोसी पर किया हमला… पैर और हाथ में काटा… कुत्ते मालिक पर जुर्म दर्ज

by sadmin

रायगढ़। पालतू कुत्ते ने पड़ोसी को काटा। कुत्ते मालिक पर जुर्म दर्ज किया गया है। थाना पुसौर अन्तर्गत ग्राम छिछोर उमरिया में रहने वाला जादब प्रधान (48)  थाना चक्रधरनगर में प्रेमनगर रायगढ़ में रहने वाले रामचन्द्र यादव के विरूद्ध  पालतु कुत्ते द्वारा अचानक हमला कर पैर और हाथ में काटने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।  

रिपोर्टकर्ता  मूलत: ग्राम छिछोर उमरिया का रहने वाला है।  एक माह से रायगढ के प्रेमनगर किराये के मकान पर परिवार सहित रहता है। जादब प्रधान ने बताया कि पडोस में रहने वाला रामचन्द्र यादव रहता है जो अपने घर में 2 कुत्ता पाल रखा है। कुत्तों को खुला छोड देता है जो मोहल्ले में 3 व्यक्तियों को पहले काट चुका है।  काम पर जाने के दौरान रामचन्द्र यादव के घर के पास से गुजरते समय उसके दोनों पालतु कुत्ते अचानक हमला कर हाथ, पैर को काट लिये, बड़ी मुश्किल से बचकर घरवालों को बुलाया और अस्पताल गया। थाना चक्रधरनगर में कुत्ते के मालिक रामचन्द्र यादव पर धारा 289 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment