आरक्षण.. हम आदिवासी समाज के साथ, सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे- लखमा

by sadmin

रायपुर। आदिवासी आरक्षण पर सर्व आदिवासी समाज की बड़ी बैठक कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में हुई। बैठक में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने आरक्षण के विषय में सर्व आदिवासी समाज के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि हम आज भी आदिवासी समाज के साथ हैं, पहले भी आदिवासी समाज के साथ थे और आगे भी रहेंगे। उनके लिए सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेंगे, इसके साथ सुप्रीम कोर्ट में भी मामला लेकर जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा दिए गए 50 प्रतिशत से ज्यादा आरक्षण को असंवैधानिक बताया था। आज इस मुद्दे पर कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में बैठक हुई, जिसमें सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों के साथ पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री अनिला भेड़िया, अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, शिशुपाल सोरी सहित अन्य विधायक मौजूद थे। 

मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों से कहा कि समाज के लोगों को सीधा-सीधा 12 प्रतिशत का नुक़सान हो रहा है। आदिवासी हमारा साथ दे रहे हैं, मिलकर लड़ाई लड़ेंगे। समाज अगर सुप्रीम कोर्ट में जाता है तो हम उनका साथ देंगे।  सरकार आदिवासियों के अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएगी। 

सीएम से मिलेगे समाज के मुखिया

लखमा ने बताया कि सीएम भूपेश बघेल से समाज के मुखिया मुलाक़ात करेंगे। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने जो कमेटी गठित की थी, अगर उसकी रिपोर्ट पेश की होती तो आज आदिवासी समाज को नुक़सान नहीं होता। उन्होंने कहा कि हम समाज से अलग नहीं हैं, न ही समाज से बड़े हैं। 

Related Articles

Leave a Comment