उच्च शिक्षा विभागः कॉलेजों के प्राचार्यों के तबादले

by sadmin

उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों के प्राचार्यों की तबादला सूची जारी की है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरए निर्मलकर ने आदेश जारी किया है। जारी सूची अनुसार राज्य के 8 कॉलेजों के प्राचार्यों का दबादला किया गया है। शासकीय नवीन महाविद्यालय सकरी (Government College Sakri) के प्राचार्य डॉ. श्याम लाल निराला को शासकीय जेपी वर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (Government JP Verma Postgraduate College Bilaspur), शासकीय रेवती रमण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूरजपुर (Government Revathi Raman Mishra Post Graduate College Surajpur) के प्राचार्य डॉ. एसएस अग्रवाल को शासकीय राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर (Government Rajiv Gandhi Post Graduate College Ambikapur) शामिल हैं।

इसी तरह शासकीय ई राघवेंद्र राव विज्ञान महाविद्यालय बिलासपुर (साइंस कॉलेज बिलासपुर) (Science College Bilaspur) के प्राचार्य डॉ. एसआर कमलेश को शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (Government Bilasa Girls Post Graduate College, Bilaspur), शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य ज्योति रानी सिंह को साइंस कॉलेज बिलासपुर में ट्रांसफर किया गया है।

वहीं डॉ. भंवर सिंह पोर्ते शासकीय महाविद्यालय पेंड्रा (Dr. Bhanwar Singh Porte Government College Pendra) के प्राचार्य आर आर राजपूत (रेखा रानी राजपूत) को शासकीय नवीन महाविद्यालय सारागांव (Government New College Saragaon), वीर सुरेंद्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गरियाबंद (Veer Surendra Sai Post Graduate College, Gariaband) के प्राचार्य एआरसी जेम्स को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलौदाबाजार (Government Post Graduate College Balodabazar) शामिल है।

शासकीय महाविद्यालय खरोरा (Government College Kharora) के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार दुबे को शहीद राजीव पांडे शासकीय महाविद्यालय भाटागांव रायपुर (Shaheed Rajiv Pandey Government College Bhatagaon Raipur), वीरांगना अवंतीबाई लोधी शासकीय महाविद्यालय पथरिया (Veerangana Avantibai Lodhi Government College Patharia) के प्राचार्य आईपी गुप्ता को शासकीय महाविद्यालय जनकपुर कोरिया (Government College Janakpur Korea) में ट्रांसफर किया गया है।  

Related Articles

Leave a Comment