भिलाई से शुरू हुआ महादेव बुक के सट्टा कारोबार के अलावा अब अन्ना रेड्डी और अम्बानी एप से छत्तीसगढ़ की बर्बादी में लगे एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। छ्त्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुल 9 खाईवालों को पकड़ा गया है। इनके तार दुबई तक जुड़े हुए हैं। ये सभी अंबानी, महादेव समेत अन्य ऐप के जरिए इंटरनेशनल लेवल पर सट्टा खिलवाने का काम करते थे। इनके पास से लाखों रुपए बरामद किए गए हैं। अलग-अलग बैंक खातों से करोड़ों रुपए की लेन-देन अब तक कर चुके हैं। दुर्ग पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
दरअसल, दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली थी कि अंबानी, महादेव, रेड्डी समेत अन्य ऐप से ऑनलाइन सट्टा खेलाने का कारोबार चल रहा है। पिछले कई दिनों से पुलिस इस गिरोह को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। दुर्ग SP अभिषेक पल्लव ने सायबर टीम, थानों के जवान समेत अपने कई मुखबिर भी खाईवालों तक पहुंचने लगा रखे थे। इस दौरान पुलिस को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में इमलीखेड़ा में स्थित एक मकान से इस अवैध कारोबार के संचालन की जानकारी मिली।
जिसके बाद SP डॉ अभिषेक पल्लव ने ASP संजय ध्रुव, नसर सिद्धीकी के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं सुपेला थाना दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम को एक दिन पहले MP के छिंदवाड़ा रवाना किया गया। पुलिस को इनके जो लोकेशन मिले थे उसी के आधार पर पुलिस ने एक मकान में दबिश दी। यहां से 9 लोगों को पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया।
पुलिस ने जब दबिश दी तो जो 9 लोग पुलिस हत्थे चढ़े उनमें अनमोल वर्मा (18) भिलाई, कृतिक सिंह (22) खुर्सीपार आलोक टंडन (27) भिलाई, संदीप राय (32) भिलाई, किशन कुमार ( 20) कोरबा, विक्रम संधू (33) भिलाई शुभम मीरचंदानी (21) कटनी MP, निखिल मोटवानी (18) कटनी MP, राकेश सिंह (18) MP शामिल हैं। इन सभी से जब पूछताछ की गई तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह के बारे में भी पता चला। अब पुलिस उनतक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
यह भी जानें
दुर्ग SP डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि, इनके अलग-अलग 5 बैंक अकाउंट में जमा लगभग 5 लाख रुपए को होल्ड करवा दिया गया है। अब तक करोड़ों रुपए का लेन-देन हो चुका था। अलग-अलग बैंक के कुल 40 से ज्यादा खातों के माध्यम से लेन-देन किया जा रहा था। इनके पास से 6 नग लैपटॉप,19 नग मोबाइल, 2 नग ब्रॉडबैण्ड, 18 नग ATM कार्ड, 8 नग चेकबुक, 9 नग पासबुक, 11 नग सिम कार्ड, 9 नग रजिस्टर समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं।