जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना जिसमें नगरीय निकाय में रहने वाले रहवासियों के लिए मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी जा रही है। इस योजना के तहत जांजगीर-चांपा जिले में छह मोबाईल मेडिकल यूनिट (बस) के माध्यम से नगरीय निकाय क्षेत्रों में विभिन्न दिवसों में निर्धारित स्थलों पर स्वास्थ्य जांच एवं उपचार की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इसी कड़ी में जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के कचहरी चौक के निकट बुधवारी बाजार के दिन लगाए गए चलता फिरता अस्पताल (मोबाईल मेडिकल यूनिट ) में कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने अपना ब्लडप्रेशर आदि स्वास्थ्य जांच कराया। साथ ही इस मोबाईल मेडिकल यूनिट में कार्यरत् चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकीय स्टाफ का हौसला बढ़ाते हुए आमजन को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा इन दिनों लगातार विभिन्न विभागों के कार्याें का औचक निरीक्षण कर रहें हैं तथा आम जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। जिले में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आमनागरिकों के लिए निःशुल्क रूटिन चेकप, हिमोग्लोबिन, विटामिन जांच, यूरिन जांच, थायराईड सहित अन्य विभिन्न बीमारियों का जांच एवं उपचार किया जा रहा है। इसके साथ ही निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। बुधवारी बाजार में लागाये गये मोबाईल मेडिकल यूनिट कैम्प में चिकित्सक डॉ शालिनी कुर्रे, फार्मासिस्ट कमल देवांगन, जिला समन्वयक हुमेश जायसवाल, लैब टेक्नीशियन और एएनएम आदि उपस्थित थे।