स्वास्थ्य मंत्री ने किया एडवांस एक्सरे मशीन का शुभारंभ

by sadmin

अम्बिकापुर, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध अस्पताल में अत्याधुनिक एडवांस एक्सरे मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मशीन की कार्य क्षमता और अन्य प्रणालियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस मशीन के शुरू होने से अस्पताल में मरीजों को अधिक सुविधा मिलने की बात कही। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थापित एडवांस एक्सरे मशीन जर्मनी से करीब 87 लाख रुपये की लागत से मंगाया गया है। इस मोबाइल मशीन में करीब 270 रोटेशन की सुविधा होने से अब मरीज के बेड के पास आसानी से रखकर उपयोग किया जा सकता है। मरीजो को अब एक्सरे के लिए अलग से एक्सरे कक्ष में जाने की जरूरत नही पड़ेगी । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव सहित अन्य जनप्रतिनिधि,मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आर. मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Comment