केंद्र सरकार NSCN-IM के बीच ‘नागा शांति वार्ता’ आज दिल्ली में फिर से होगी शुरू

by sadmin

केंद्र सरकार और नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड-इसाक मुइवा के बीच शांति वार्ता मंगलवार को दिल्ली में होगी। 3 अगस्त, 2015 को हस्ताक्षरित फ्रेमवर्क समझौते के आधार पर यह वार्ता आज एक बार फिर से शुरू होगी।केंद्र सरकार और NSCN के बीच बातचीत मई से रुकी हुई है। मुख्य समिति के सदस्यों और एनएससीएन-आईएम के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को नागालैंड के चुमोकेदिमा में दो घंटे की बैठक हुई। ये बैठक तब बुलाई गई, जब केंद्र सरकार ने मुख्यमंत्री नेफिउ रियो की अध्यक्षता वाले कोर पैनल से शांति वार्ता के लिए चरमपंथी संगठन को समझाने और अंतिम समाधान तक पहुंचने के लिए कहा था।इस बैठक में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गया है। केंद्र के मौजूदा वार्ताकार एके मिश्रा की मौजूदगी में यह बैठक किसी भी समय हो सकती है।

Related Articles

Leave a Comment