मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कैबिनेट फेरबदल को लेकर प्रतिक्रिया दी है। दिल्ली से गोवा पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि अभी राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल की कोई योजना नहीं है। बता दें कि सीएम प्रमोद सावंत ने दिल्ली दौरे पर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल होने वाले 8 विधायकों ने भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि, विधायक माइकल लोबो देश से बाहर होने के कारण गृह मंत्री शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात नहीं कर पाए। इस दौरान राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सदानंद तनवड़े भी मौजूद थे। हालांकि, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ दिल्ली दौरे पर गए सभी विधायकों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात करनी थी। लेकिन उनके व्यस्त कार्यक्रम के कारण सीएम सावंत औ विधायकों को प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई। सावंत ने गोवा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि हमने पार्टी कार्यालय में गृह मंत्री और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। हमने पार्टी के काम को आगे बढ़ाने और लोकसभा की सीटों के जीतने के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कैबिनेट में फेरबदल पर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।
62
previous post