साउथ इंडियन फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज अपनी अपकमिंग फिल्म की तैयारियों में लगे हुए हैं। डायरेक्टर लोकेश ने अपनी अगली फिल्म में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को भी फाइनल कर लिया है। हालांकि, अभी तक फिल्म का नाम सामने नहीं हैं। पिंकविला की रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में संजय दत्त गैंगस्टर के अवतार में नजर आएंगे। दरअसल लोकेश कनगराज की यह फिल्म गैंगस्टर बेस्ड एक्शन थ्रिलर थीम पर आधारित है। यही वजह है स्क्रिप्ट में मल्टीपल विलेन्स कीं जरूरत है। ऐसे में विलन के रोल में संजय दत्त से बेहतर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है। सोर्सेस की मानें तो लोकेश कुछ समय से संजय दत्त से रोल से जुड़ी बातचीत कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने 10 करोड़ रुपए की फीस लेकर संजय दत्त को फाइनल कर दिया है। फिल्म में विजय और संजय दत्त को एक साथ देखना बेहद इंटरेस्टिंग होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस साल अक्टूबर या नवंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगले साल फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
66
previous post
कमाल राशिद खान का कम हुआ 10 किलो वजन
next post