कमाल राशिद खान का कम हुआ 10 किलो वजन

by sadmin

एक्टर और सेल्फ-क्लेम्ड फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ KRK जेल से बाहर आने के बाद हर रोज नए ट्वीट्स करते रहते हैं। अब हाल ही में  KRK ने ट्वीट कर कहा कि “मैं लॉकअप में 10 दिन सिर्फ पानी पीकर गुजारा कर रहा था। इसलिए मेरा 10 किलो वजन कम हो गया है।” इसके पहले KRK ने जेल से रिहा होने के बाद सबसे पहला ट्वीट अपना बदला लेने के बारे में किया था। उन्होंने लिखा था कि वो अपना बदला लेने के लिए वापस आ गए हैं। हालांकि, बाद में दूसरे दिन KRK अपनी सफाई देते हुए इस बात से मुकर गए थे। KRK को 30 अगस्त को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, वो दुबई से किसी काम के लिए मुंबई आए थे। इसके बाद KRK को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दरअसल, KRK ने 2020 में दिवंगत एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक ट्वीट्स करने के लिए केस दर्ज किया गया था। बता दें, KRK पर 2021 में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन शोषण का मामला भी दर्ज किया गया था। 9 दिनों तक जेल में रखने के बाद कोर्ट ने दोनों ही मामलों में सुनवाई करने के बाद सशर्त जमानत दी गई है।

Related Articles

Leave a Comment