असली शिवसेना किसकी, इसपर आज सुनवाई कर सकता हैं सुप्रीम कोर्ट, शिंदे गुट ने जल्द सुनवाई की मांग की

by sadmin

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में असली शिवसेना किसकी है, इस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह कल मामले की लिस्टिंग हो सकती है। गौरतलब है महाराष्ट्र में असली शिवसेना को लेकर लंबे समय से सुनवाई लंबित है। अब महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट ने शीर्ष कोर्ट के सामने मामले की जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव बहुत जल्द होने वाले हैं। यह देखकर शिंदे गुट चाहता है कि असली शिवसेना पर जल्द से जल्द फैसला हो। मंगलवार को शिंदे गुट की ओर से वरिष्ठ वकील नीरज किशन कौल सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे। उन्होंने मामले में जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है। इसके बाद सीजेआई यूयू ललित और जस्टिस एस रविंद्र भट्ट ने कहा कि वह बुधवार को इस मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर सकते हैं। सीजेआई ललित ने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह सकता है, लेकिन आज कुछ न कुछ तो होगा जरूर। वहीं मामले की जल्द सुनवाई की बात करते हुए सीनियर एडवोकेट कौल ने कहा कि शीर्ष कोर्ट ने पांच जजों की संवैधानिक बेंच को मामला रेफर किया था। वहीं चुनाव आयोग में भी इस मामले की सुनवाई रुक गई थी। एडवोकेट कौल ने कहा कि अब जबकि महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं, इस मामले पर जल्द से जल्द फैसला होना चाहिए। गौरतलब है कि अगस्त में सुप्रीम कोर्ट में तीन जजों की बेंच ने मामले की याचिका को पांच जजों की संवैधानिक पीठ को सौंप दिया था। उस वक्त इस मामले की सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख तय हुई थी। लेकिन अभी तक इसकी सुनवाई पेंडिंग ही है। इसके अलावा शीर्ष कोर्ट ने चुनाव आयोग को भी आदेश दिया था कि 25 अगस्त तक वह असली शिवसेना पर फैसला न सुनाए। उसने यह आदेश शिंदे गुट द्वारा खुद को असली शिवसेना बताने की याचिका पर दिया था।

Related Articles

Leave a Comment