केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तेलंगाना यात्रा के दौरान कामारेड्डी के जिला के दौरे पर वहां के जिलाधिकारी की जमकर क्लास लगाई है।दरअसल कामारेड्डी जिले के डीएम साहब वित्त मंत्री को इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए कि उचित मूल्य की दुकानों के जरिए सप्लाई किए जाने वाले चावल में केंद्र और राज्य का का हिस्सा कितना है? बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा के लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत तेलंगाना के जहीराबाद संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शुक्रवार को हिस्ला लिया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने कामारेड्डी के जिलाधिकारी से पूछा कि बिरकुर में उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है?उसके बाद निर्मला सीतारमण ने जिलाधिकारी से पूछा कि जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, वह एक रुपये में लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है, इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है? बताया जाता है कि इन सवालों का संतोषजनक जवाब जिलाधिकारी नहीं दे पाए।
80