67
सपना चौधरी को उनके ज्यादातर गानों में आपने जबरदस्त लटके झटके ही मारते देखा होगा। लेकिन अब वह गांव की सीधी साधी छोरी के लुक में फैंस को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी का नया गाना Love u gori re रिलीज हो गया है। इस नए हरियाणवी गाने में सपना चौधरी को गांव की छोरी के अवतार में देखा जा सकता है।हरियाणवी सेंसेशन सपना चौधरी अपने नए गाने Love u gori re में बेहद सिंपल लुक में खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनका ये देसी लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। बता दें इस गाने को सपना चौधरी पर फिल्माया गया है लेकिन इसे गाया नोनू राणा ने है। इस गाने की रिलीज को लेकर सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। सपना चौधरी ने लिखा है-‘प्यारे प्यारे लोगों के लिए ये प्यारा सा गीत ‘लव यू गोरी रे’ गाने को अपना भरपूर प्यार दे ।