72
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मुकाबला दुबई में खेला गया। टीम इंडिया ने इस मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला स्टेडियम में नजर आईं।उर्वशी रौतेला कथित रूप से ऋषभ पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। मीडिया में यह कई बार कहा गया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, उर्वशी और पंत ने इस बारे में कभी भी कुछ नहीं कहा।हाल ही में पंत और उर्वशी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ गए थे। पंत ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उर्वशी का नाम लिए बिना उनका पीछा छोड़ने की अपील की थी।