आयुष शर्मा की अगली फिल्म होगी रिलीज कहा- ‘गिटार भी बजेगा और रबड़ बैंड भी’
अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के ब्रदर इन लॉ आयुष शर्मा ने अपनी नई फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। अपने पोस्ट में आयुष ने फिल्म का नाम तो रिवील नहीं किया है लेकिन फिल्म से उनका लुक और कुछ और जानकारियां सामने आ गई हैं। आयुष के फैन्स उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट से काफी खुश हैं। वहीं अपने पोस्ट में आयुष ने ये भी बताया है कि उनकी अपकमिंग फिल्म कब रिलीज होगी।
गिटार भी बजेगा और रबड़ बैंड भी…
अभिनेता आयुष शर्मा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने अपनी अगली फीचर फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है। आयुष शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं किया गया है। फिल्म 2023 में रिलीज होगी। उन्होंने फिल्म से अपना पहला लुक भी साझा किया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,’इस फिल्म में गिटार भी बजेगा और रबड़ बैंड भी…और अगर मैं सारी जानकारी अभी बता दूंगा तो मजा भी किरकिरा हो जाएगा।