नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने दिल्ली में भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ की कोशिश को लेकर आज प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि सिर्फ दूसरी पार्टी की सरकारें गिराने के बारे में मत सोचिए। देश में बेरोजगारी, महंगाई, अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में भी सोचिए। जहां दूसरी पार्टी की सरकार बन जाती है, वहां भाजपा सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाती है और सीबीआई- ईडी लगाने के साथ पैसे और मुख्यमंत्री बनाने का ऑफर देती है। दिल्ली में भी कुछ महीनों से ऑपरेशन लोटस की कोशिश चल रही है। भाजपा ने मनीष सिसोदिया को ऑफर दिया कि अपने विधायकों को लेकर भाजपा में आ जाओ, तो आपको भाजपा का सीएम चेहरा बनाएंगे और केस खत्म कर देंगे। भाजपा का ऑपरेशन लोटस अलग-अलग राज्यों में इसलिए सफल हो पाता है, क्योंकि वहां के नेताओं ने भ्रष्टाचार किया हुआ है और वे केंद्रीय एजेंसियों से डरते हैं। विधायक आतिशी ने पीएम से कहा कि आपने जैसे मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में सरकार गिरा दी, वैसे ही अब दिल्ली में भी सरकार गिराना चाहते हैं। आज देश को ऑपरेशन लोटस की नहीं, प्रधानमंत्री के नेतृत्व और सारी पार्टियों के साथ काम करने की जरूरत है। -लोकतंत्र में भारत की जनता को सरकार चुनने का अधिकार मिला है, लेकिन भाजपा का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है : आतिशी आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं कालकाजी से विधायक आतिशी ने आज पार्टी मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल हो गए। इस साल पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हम आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी खुद लाल किले पर खड़े होकर कहते हैं कि हमें गर्व होना चाहिए कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री मोदी जी लाल किले पर खड़े होकर यह कहते हैं कि भारत का संविधान बनाने वालों ने भारत को लोकतंत्र बनाया, हर नागरिक को लोकतांत्रिक अधिकार दिए। मैं आज पीएम मोदी जी को लोकतंत्र की याद दिलाना चाहती हूं। लोकतंत्र में भारत की जनता को वोट देने का अधिकार मिला है। लोकतंत्र में भारत की जनता को चुनने का अधिकार मिला कि वह किस पार्टी की सरकार और किस वादों की सरकार बनाना चाहती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र में भरोसा नहीं है या हम कह सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी का लोकतंत्र पर एक सिलेक्टिव भरोसा है। जब चुनाव होते हैं, तो भाजपा समेत सारी पार्टियां चुनाव के मैदान में उतरती हैं और कैंपेन करती हैं। जहां-जहां भाजपा चुनाव जीत जाती है, वहां पर लोकतंत्र और जनता का फैसला सिर माथे पर होता है, लेकिन जहां-जहां भाजपा चुनाव हार जाती है और किसी दूसरी पार्टी की सरकार बन जाती है। फिर वहां लोकतंत्र नहीं चलता है। फिर वहां पर भाजपा का ऑपरेशन लोटस चलता है। -भाजपा ऑपरेशन लोटस पर गर्व करती है कि लोकतंत्र से क्या फर्क पड़ता है, कोई भी पार्टी चुनाव जीत कर आए, हम तो अंत में अपनी सरकार बना ही लेंगे : आतिशी ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने ‘ऑपरेशन लोटस’ के बारे में कहा कि जिन-जिन राज्यों में अगर किसी और पार्टी की सरकार बन जाए और भाजपा की सरकार न बने, तो साम, दाम, दंड, भेद से उस पार्टी की सरकार को गिरा दिया जाता है। फिर चाहे सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी को लगाना हो, चाहे सीबीआई और ईडी को लगानी है, उनके द्वारा केस करवाने हो, चाहे पैसे के ऑफर और बड़े-बड़े पदों के ऑफर देने हों या मुख्यमंत्री पद का ऑफर देना हो। जहां किसी दूसरी पार्टी की सरकार बन जाए तो भारतीय जनता पार्टी साम, दाम, दंड, भेद से एक चक्रव्यू बनाना शुरु कर देती है कि किस तरह से ऑपरेशन लोटस करके उस सरकार को गिराया जाए। यह ऑपरेशन लोटस शब्द हमारा नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी ऑपरेशन लोटस पर गर्व करती है कि चुनाव और लोकतंत्र से क्या फर्क पड़ता है। कोई भी पार्टी चुनाव जीत कर आए, हम तो आखिरकार उस पार्टी की सरकार को गिरा कर अपनी सरकार बना ही लेंगे। -भाजपा ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में ऑपरेशन लोटस चलाकर अपनी सरकार बनाई : आतिशी ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने सिलसिलेवार तरीके से ऑपरेशन लोटस के बारे में बताते हुए कहा कि यह सिलसिला 2014 से ही भारतीय जनता पार्टी ने शुरू कर दिया। इसकी शुरूआत अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस के पेमा खांडू से इसकी शुरुआत हुई। 2014 में पेमा खांडू पर बड़े-बड़े केस थे। जैसे ही पेमा खांडू भाजपा को ज्वाइन की, उन पर लगे सारे मुकदमे खत्म हो गए। वे कांग्रेस से 32 एमएलए को लेकर भाजपा में आए और अरुणाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई। भाजपा ने 2017 में गोवा में भी ऐसा ही किया। गोवा में भाजपा को बहुमत नहीं था। 44 में से भारतीय जनता पार्टी की सिर्फ 13 सीटें आई थीं। वहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन भाजपा ने फिर से साम-दाम-दंड-भेद से कांग्रेस के और दूसरी पार्टियों के विधायकों को डरा-धमका और खरीद कर अपनी सरकार बना ली। 2017 में मणिपुर में भाजपा को 60 में से सिर्फ 21 सीट मिली थीं। वहां पर भी ऑपरेशन लोटस किया गया और भाजपा की सरकार बन गई। 2018 में मेघालय में भाजपा की 60 में से केवल 2 सीटें थी और ऑपरेशन लोटस का नतीजा यह हुआ कि 60 में से 2 सीटें लाने वाली भाजपा ने अपनी सरकार बना ली। यह लिस्ट काफी लंबी है। इसमें मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र समेत कई राज्य है, जहां पर इसी प्रकार से ऑपरेशन लोटस किया गया। -ऑपरेशन लोटस के तहत ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ स्कूल और एक्साइज पॉलिसी को लेकर सीबीआई, ईडी एसीबी से शिकायतें की जा रही हैं : आतिशी
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों से दिल्ली में भी ‘ऑपरेशन लोटस’ की कोशिश चल रही है। इसी ऑपरेशन लोटस के तहत दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जी पर तरह-तरह की शिकायतें की जा रही हैं। कभी स्कूल, कभी क्लासरूम, कभी एक्साइज पॉलिसी को लेकर शिकायत कभी सीबीआई, कभी एसीबी, कभी दिल्ली पुलिस में दी जाती है। इन सब शिकायतों का कोई आधार नहीं है, लेकिन फिर भी उस पर दिल्ली पुलिस, सीबीआई और ईडी की जांच बैठाई जाती है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की 14 घंटे तक रेड होती है, लेकिन कुछ नहीं मिलता है। न पैसे मिलते हैं, सोने के बिस्किट मिलते हैं, न जेवर मिलते हैं और न बेनामी संपत्ति के कागजात ही मिलते हैं। लेकिन फिर भी अगले दिन यह खबर चल जाती है कि सीबीआई के बाद अब ईडी की रेड होने वाली है। इसी दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को भाजपा से मैसेज आता है कि अगर आप सीबीआई और ईडी से बचना चाहते हो, तो भाजपा में आ जाओ, सारे मुकदमे खत्म हो जाएंगे। उन्हें बोला जाता है कि आप पार्टी के नंबर दो के नेता हो, आप अपने साथ अन्य विधायकों को लेकर आ जाइए, क्या फर्क पड़ता है कि भाजपा के दिल्ली में केवल 7 विधायक हैं। उन्होंने तो मेघालय में ऑपरेशन लोटस में सिर्फ 2 विधायकों के साथ सरकार बना ली थी। वो मनीष सिसोदिया जी को कहते हैं कि आप आम आदमी पार्टी के नंबर दो के नेता हो, आप की भी इच्छा होती होगी कि मैं भी मुख्यमंत्री बनूं, तो आप अपने साथ विधायकों को लेकर आओ और भाजपा का मुख्यमंत्री चेहरा बनो, हम आपको मुख्यमंत्री बनाएंगे। तो उन्होंने यह ऑफर दिया कि हम एक तरफ आपके सारे केसेज खत्म कर देंगे और दूसरी तरफ, आपको दिल्ली का मुख्यमंत्री बना देंगे। -महाराष्ट्र के भाजपा विधायक हर्षवर्धन पाटिल ने ऑपरेशन लोटस की पोल खोलते हुए कहा था, ‘जब से कांग्रेस से भाजपा में आया हूं, तब से चैन की नींद सोता हूं’ : आतिशी ‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि भाजपा का यह जो ऑपरेशन लोटस है, यह अलग-अलग राज्यों में इसलिए सफल हो पाता है, क्योंकि वहां के जो भी नेता, विधायक और मंत्री हैं, उन सबने अलग-अलग तरीके से भ्रष्टाचार किया हुआ है और वो भाजपा की केंद्रीय एजेंसियों से डरते हैं। उन्हें पता है कि सभी केसों से बचने का सिर्फ एकमात्र तरीका है कि भाजपा में चले जाना। भाजपा के ऑपरेशन लोटस की तो पूरी पोल हर्षवर्धन पाटिल ने ही खोल दी थी, जो महाराष्ट्र के विधायक हैं। हर्षवर्धन पाटिल कांग्रेस से भाजपा में आए और उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस से भाजपा में आया हूं, चैन की नींद सोता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि अब मेरे ऊपर कोई जांच नहीं होने वाली है। यह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्षवर्धन पाटिल ने खुद खुद कहा। भाजपा अलग-अलग पार्टियों को इसलिए तोड़ पाती है, क्योंकि उनके नेताओं ने भी भ्रष्टाचार किया है और वो सीबीआई, ईडी, पुलिस, इंटेलिजेंस सर्विसेज और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से डरते हैं। लेकिन भाजपा को यह पता नहीं है कि जब वो मनीष सिसोदिया को ऑफर देने आते हैं, तो उन्हें पता नहीं है कि मनीष सिसोदिया जैसा कट्टर ईमानदार नेता किसी पार्टी में नहीं मिलेगा। मनीष सिसोदिया न सिर्फ कट्टर ईमानदार हैं, बल्कि वो कट्टर देशभक्त हैं। उन्होंने खुद भाजपा के नेताओं से कहा कि मैं तुम्हारी धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। आज तो तुमने सीबीआई भेजी है, कल ईडी, इनकम टैक्स विभाग, दिल्ली पुलिस भेज दो, तुम्हें एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिलेगा और मैं आखरी सांस तक अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा, क्योंकि मेरा मकसद मुख्यमंत्री बनना नहीं है। मेरा मकसद इस देश को नंबर वन बनाना है। इसलिए मैं अरविंद केजरीवाल के साथ खड़ा हूं। -भारत इतने बुरे हालत में है और हमारे पीएम और केंद्र सरकार सिर्फ दूसरी पार्टियों की सरकारें गिराने में लगी हुई हैं : आतिशी
‘‘आप’’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि आज यह हमारे देश के लिए कितने दुख की बात है कि आज दुनिया की हर इंटरनेशनल रैंकिंग में भारत हर चीज में पीछे होता जा रहा है। एक ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स की रिपोर्ट आती है। जिसमें पूरी दुनिया भर के देशों की रैंकिंग होती है। शिक्षा में भारत 160 देशों में से 131वें आता है और हमारे नीचे अफ्रीका के कुछ देश आते हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं में 160 में से 140वें स्थान पर भारत आता है। हमारे पीछे अफ्रीका के देश आते हैं। बांग्लादेश भी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में भारत से आगे निकल गया है। बांग्लादेश अपने नागरिकों को खाना देने की व्यवस्था में भारत से आगे निकल गया है। रोज हम खबर पढ़ते हैं कि किसी गांव में कोई महिला छटपाती हुई मर गई, क्योंकि सबसे पास का अस्पताल 50 किलोमीटर दूर था। सड़क नहीं थी, गाड़ी नहीं थी, बस नहीं थी, एंबुलेंस नहीं थी और महिला की मौत हो गई। हम रोज अखबार में पढ़ते हैं कि बेरोजगार युवा अपनी जान ले लेते हैं, आत्महत्या कर लेते हैं, क्योंकि बेरोजगारी चरम पर है। आज भारत में एक आम परिवार को महंगाई की वजह से अपनी रोजमर्रा की जिंदगी चलानी मुश्किल हो रही है। आज हमारे युवा जो 12वीं की परीक्षा पास कर रहे हैं, वो कॉलेज में एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। भारत देश इतने बुरे हालत में है और हमारे प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ दूसरों पार्टियों की सरकारें गिराने में लगी हुई हैं। मेरा प्रधानमंत्री से आग्रह है कि प्रधानमंत्री जी, इस देश के युवाओं, महिलाओं, बच्चों और नागरिकों के बारे में सोचिए। आज वो आपसे समाधान की उम्मीद कर रहे हैं और आप बैठ कर दूसरी सरकारों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे हैं। क्या आपको लगता है कि जिस राज्य में आपकी पार्टी नहीं जीती, वहां पर हमें ऑपरेशन लोटस करके सरकार को गिराना है। जैसे मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मेघालय, कर्नाटक, मध्यप्रदेश में गिरा दी और अब दिल्ली में भी सरकार गिराना चाहते हैं। मेरा प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि यह देश हम सबका है। आज दिल्ली में हम अच्छे सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को बस की यात्रा और पूरी दिल्ली को सीसीटीवी कैमरा दे पा रहे हैं, तो आप दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बुलाइए, उनके साथ बैठिए कि जैसे आपने दिल्ली में समस्याओं का समाधान किया है, वो भी सरकार को मुनाफे में रखते हुए, तो हम अन्य राज्यों में कैसे कर सकते हैं। हम पूरे देश में कैसे कर सकते हैं? प्रधानमंत्री जी आज देश को ऑपरेशन लोटस की जरूरत नहीं है, आज देश को प्रधानमंत्री के नेतृत्व की जरूरत है। आज देश को सारी पार्टियों के साथ काम करने की जरूरत है। आज मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि वो दूसरी पार्टियों की सरकारें गिराने की बजाय देश के विकास और देश के नागरिकों पर ध्यान दें।
48