वापसी करने वाले नडाल दूसरे दौर में बाहर

by sadmin

छह हफ्ते बाद टेनिस कोर्ट पर वापसी कर रहे 22 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को क्रोएशिया के बोरना कोरिक ने वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन में दूसरे दौर में 7-6, 4-6, 6-3 से हराकर बाहर कर दिया। लंबे समय बाद कंधे की चोट से उबरकर मार्च में लौटे कोरिक की यह टूर पर पांचवीं जीत है।दूसरी वरीय और दुनिया में तीसरे नंबर के नडाल छह जुलाई के बाद पहला मैच खेल रहे थे। पेट में दर्द की वजह से वह विंबलडन के सेमीफाइनल में निक किर्गियोस के खिलाफ मुकाबले से हट गए थे। वह इस महीने के अंत में होने वाले यूएस ओपन की तैयारियों के लिए इस टूर्नामेंट में उतरे थे। पिछली चोट का कोई असर 36 साल के खिलाड़ी के खेल में नहीं दिख रहा था। उन्होंने एक सर्विस 121 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। यह मैच दो घंटे 51 मिनट चला। मैच के दौरान हालांकि एक घंटे और 25 मिनट की बाधा भी आई थी

Related Articles

Leave a Comment