राष्ट्रगान के दौरान ईशान किशन को कीड़े ने किया परेशान

by sadmin

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज अपने नाम करने से सिर्फ एक जीत दूर है। इस मैच में सभी की निगाहें कप्तान लोकेश राहुल पर थीं। उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, चोट से वापसी कर रहे दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट चटकाए।भारत के लिए यह मैच शानदार रहा, लेकिन ईशान किशन इस मैच के दौरान दो बार परेशान हुए। पहले एक कीड़े ने राष्ट्रगान के दौरान उन्हें परेशान किया। इसके बाद वो अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करते रहे, लेकिन धवन और गिल की जोड़ी ने ही मैच खत्म कर दिया।

Related Articles

Leave a Comment