50
भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज अपने नाम करने से सिर्फ एक जीत दूर है। इस मैच में सभी की निगाहें कप्तान लोकेश राहुल पर थीं। उन्होंने अपनी कप्तानी से प्रभावित किया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि, चोट से वापसी कर रहे दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी की और तीन अहम विकेट चटकाए।भारत के लिए यह मैच शानदार रहा, लेकिन ईशान किशन इस मैच के दौरान दो बार परेशान हुए। पहले एक कीड़े ने राष्ट्रगान के दौरान उन्हें परेशान किया। इसके बाद वो अपनी बल्लेबाजी का इंतजार करते रहे, लेकिन धवन और गिल की जोड़ी ने ही मैच खत्म कर दिया।