टीम इंडिया पहले वनडे में जिम्बाब्वे के खिलाफ गुरुवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेलने उतरेगी तो सारी निगाहें नए कप्तान और ओपनर केएल राहुल पर होंगी। आगामी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज राहुल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। राहुल अगर इस सीरीज में अपने अंदाज में चले तो चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति के लिए बड़ी समस्या हल कर देंगे। भले ही यह मुकाबला कमजोर जिम्बाब्वे के खिलाफ होने जा रहा है, लेकिन राहुल के सामने चुनौती यह है कि वह पूरे छह माह बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने जा रहे हैं और हाल ही में चोट, कोरोना संक्रमण से उबरे हैं। निजी तौर पर भी राहुल के लिए यह सीरीज इस लिए महत्वपूर्ण है, क्यों कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान पहली जीत का इंतजार है। उन्होंने अब तक एक टेस्ट और तीन वनडे में भारत की कप्तानी की है और सभी में हार का सामना करना पड़ा है।
51
previous post
शहनाज गिल ने डेटिंग की खबरों पर दिया करारा जवाब
next post