शहनाज गिल ने डेटिंग की खबरों पर दिया करारा जवाब

by sadmin

शहनाज गिल इन दिनों डांसर राघव जुयाल के साथ अपने लिंकअप की खबरों के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में शहनाज ने अपने भाई शाहबाज बादशाह के सॉन्ग लॉन्च इवेंट के दौरान इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। जब शहनाज से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने करारा जवाब दिया और कहा, ‘मीडिया झूठ क्यों बोलती है? मीडिया हर बार झूठ बोलती है। कुछ भी बोलती है। हम किसी के साथ खड़े हो जाएं या हम किसी के साथ घूम लें तो हम उनके साथ रिलेशन में हैं? बस, मीडिया फिजूल ही बोलती है। अब मैं हायपर हो जाउंगी।’ दरअसल शहनाज हाल ही में ऋषिकेश गई थीं। वहां से उन्होंने उसी कैफे की फोटोज शेयर की थीं, जहां की फोटोज अक्सर राघव शेयर करते रहते हैं। उसके कुछ दिनों पहले शहनाज ने एक व्लॉग शेयर किया था, जिसमें वो मॉनसून को एंजॉय करने के लिए ट्रेक पर निकली थीं। उसी के कुछ दिन बाद राघव ने भी अपने पोस्ट में उसी जगह की फोटोज शेयर की थीं। तभी से ही इनकी डेटिंग की खबरें सामने आने लगीं। लोग कहने लगे कि शहनाज की लाइफ में सिद्धार्थ शुक्ला के बाद फिर से प्यार लौट आया है।

Related Articles

Leave a Comment