मेरे खिलाफ जिस प्रकार झूठे कागज लोगों को मार मार कर बनाए जा रहे हैं – संजय राउत

by sadmin

नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हिरासत में लिए गए संजय राउत ने मीडिया से कहा कि मेरे खिलाफ जिस प्रकार झूठे कागज लोगों को मार मार कर बनाए जा रहे हैं। ये सिर्फ शिवसेना को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है। शिवसेना कमजोर होगी नहीं। संजय राउत   झुकेगा नहीं, शिवसेना छोड़ेगा नहीं। इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते…जो कभी हार नहीं मानता! झुकेंगे नहीं ! जय महाराष्ट्र। पार्टी नेता संजय राउत को हिरासत में लिए जाने के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज सुबह से संजय राउत के घर पर आकर ईडी के मेहमान बैठे हुए हैं, कल आपने देखा जिस तरीके से राज्यपाल ने मराठी लोगों के खिलाफ बात की और भाजपा चुप रही यह साफ दिखाता है कि यह मराठी लोगों को समाप्त करने की साजिश  है। शिवसेना को समाप्त करने की कोशिश इसीलिए हो रही है क्योंकि शिवसेना मराठी और हिंदुओं के लिए आवाज उठाने वाला संगठन है। आज संजय राउत के गिरफ्तार होने की भी संभावना है आज उन्होंने रोख ठोक (सामना संपादकीय) लिखा है और आज ही उन्हें गिरफ्तार किए जाने की तैयारी है। बहुत ही निर्लज्ज तरीके से बहुत ही बेशर्मी से यह सब कुछ किया जा रहा है यह एक तरीके से दमन की नीति से किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment