आटा, तेल, चावल और दाल के भाव हुए कम

by sadmin

एक महीने में आटा, चावल, तेल और दालों के रेट में कमी आई है। हालांकि साल भर पहले के मुकाबले कीमतें अभी काफी अधिक हैं। पिछले एक महीने में सरसों तेल की कीमत 2.89 फीसद कम हुई है तो एक साल पहले की तुलना में अभी 2.87 फीसद महंगी है। चना दाल 1.75 फीसद सस्ता हुआ है तो अरहर की दाल के भाव एक महीने में 1.28 फीसद चढ़े हैं।सबसे पहले बात दालों की।आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल 28 जुलाई को चना दाल का खुदरा भाव 77 रुपये था, जो घटकर अब 70 रुपये प्रति किलो रहा गया है। रांची में 72 से 64, मुंबई में 75 से 68 और कोलकाता में 74 से 75 पर पहुंच गया है। अरहर दाल की बात करें तो दिल्ली में एक साल पहले एक किलो अरहर दाल के लिए 112 रुपये खर्च करने पड़ते थे। अब यह 4 रुपये सस्ता होकर 108 रुपये पर आ गया है।

Related Articles

Leave a Comment