सौ करोड़ की पहली बोली से हुआ फिल्म का श्रीगणेश

by sadmin

फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ यानी ‘पुष्पा पार्ट वन’ के बाद इसकी सीक्वल ‘पुष्पा पार्ट 2’ यानी ‘पुष्पा द रूल’ की शूटिंग शुरू होने से पहले ही खरीदारों ने फिल्म निर्माताओं के दफ्तर के चक्कर काटने शुरू कर दिए हैं। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट वन’ के सिनेमाघरों मे कमाल का कारोबार करने के बाद इसकी सीक्वल ‘पुष्पा पार्ट टू’ को पैन इंडियन फिल्म बनाने की कोशिशें लगातार जारी है और इसमें तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी सिनेमा के सितारों को भी शामिल करने की चर्चाएं जोरों पर है। ‘पुष्पा पार्ट वन’ ने रिलीज से पहले ही इसके सिनेमाघरों में वितरण अधिकार अलग अलग कंपनियों को बेचकर करीब पौने दो सौ करोड़ रुपये रिलीज से पहले ही कमा लिए थे। अब इसकी सीक्वल के अधिकारों के लिए भी बोली लगनी शुरू हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Comment