गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक ने आज अधिकारियों की बैठक में लंबित समय-सीमा प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर 2021 के लंबित प्रकरणों को विभागीय अधिकारी आगामी समय-सीमा बैठक के पहले निराकृत करना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार मार्च 2022 तक के लंबित प्रकरण भी निपटाने आवश्यक पहल किया जाये। बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक को ध्यान में रखते हुए विभागवार एजेण्डा की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने आगामी समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा हेतु विभागवार तैयार एजेण्डा से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि आगामी 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह के दौरान आयोजित हर घर झण्डा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मुख्यालय, विकासखंड मुख्यालय व ग्राम पंचायत के शासकीय भवनों में झंडा कोड को ध्यान में रखते हुए झंडा फहराया जाना है। अधिकारियों द्वारा नगरीय निकायों एवं ग्रामों मंे भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोगों को अपने घर में झंडा फहराने प्रोत्साहित किया जाये। बैठक में बताया गया कि लोगों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु आगामी 22 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय मैनपुर और 23 जुलाई को विकासखंड मुख्यालय देवभोग में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। समस्त विभाग के अधिकारियों को विभागीय तैयारियों के साथ उक्त शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर. चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, एस.डी.एम विश्वदीप यादव, अविनाश भोई, टी.आर देवांगन और हितेश पिस्दा तथा डिप्टी कलेक्टर सुश्री पूजा बंसल एवं अर्पिता पाठक सहित सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
57