पीएम किसान सम्मान निधि हेतु जेल पहुंचकर बंदी किसान का ई-केवायसी कराया पूर्ण

by sadmin

अम्बिकापुर कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार कृषि विभाग के अधिकारी पीएम किसान सम्मान निधि हेतु किसानों का ई-केवायसी का लक्ष्य पूरा करने जोर शोर से जुटे है। किसानों के घर जाकर फार्म पर हस्ताक्षर व आधार सत्यापन के लिए अंगूठे का निशान ले रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को केंद्रीय जेल के एक बंदी किसान का ई-केवायसी के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कारागृह पहुंचकर फार्म पर हस्ताक्षर कराकर व थंब इम्प्रेशन लेकर ई-केवायसी पूरा कराया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सीतापुर विकासखंड के ग्राम लीचिरमा निवासी बंदी शिवप्रसाद राठिया का प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत ई-केवायसी पूरा कराया गया। इसके लिए जेल अधीक्षक आरएस ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। इसके साथ ही वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी व आरईओ का भी सहयोग रहा। 10 दिन में 26 प्रतिशत की बढोत्तरी- उप संचालक कृषि एमआर भगत ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत कृषकों का ई केवायसी तेजी से कराया जा रहा है। पिछले 10 दिन में जिले की ई केवायसी 59 से बढ़कर 85 प्रतिशत पहुंच गई है।

Related Articles

Leave a Comment