भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय शनिवार को मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार गए। उन्हें हॉन्ग कॉन्ग के एनजी के लॉन्ग एंगस ने शिकस्त दी। प्रणय यह मैच 21-17, 9-21, 17-21 से हार गए। इससे पहले शुक्रवार को प्रणय ने क्वार्टर में जापान की कांता सुनेयामा को बाहर कर दिया था। वहीं दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को ताई जू यिंग के खिलाफ फिर से हार का सामना करना पड़ा था।गुरुवार को पी कश्यप और बी साई प्रणीत बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने-अपने दूसरे दौर के मैच हारने के बाद बाहर हो गए। कश्यप इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त एंथनी गिंटिंग से 10-21, 15-21 से हार गए। वहीं, विश्व कांस्य पदक विजेता बी साई प्रणीत चीनी शटलर ली शी फेंग के खिलाफ 14-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।इससे पहले बुधवार को साइना नेहवाल को दक्षिण कोरिया की किम गा यून से 21-16, 17-21, 14-21 से हारने के बाद एक और जल्दी हार का सामना करना पड़ा। 32 वर्षीय शटलर को पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर में शिकस्त मिली थी। साइना इस साल एक भी टूर्नामेंट में दूसरे दौर तक नहीं पहुंच सकी हैं।
60
previous post
महिला एकल का फाइनल आज
next post