ट्यूनीशिया की 27 वर्षीय जेबुर अरब और अफ्रीकी देशों की पहली महिला बनी हैं, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर उनके देश में प्रशंसा की जा रही है। 23 वर्षीय रिबाकीना ने भी कजाखस्तान के लिए नई लकीर खींची है।महिला एकल में विंबलडन को शनिवार को नई चैंपियन मिलेगी। ओंस जेबुर जीतें या फिर एलीना रिबाकीना। विश्व की नंबर तीन ओंस जेबुर और 23वें नंबर की एलीना रिबाकीना अपने-अपने देश की पहली खिलाड़ी हैं, जो किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।23 वर्षीय रिबाकीना ने भी कजाखस्तान के लिए नई लकीर खींची है। 17वीं वरीय रिबाकीना ने 2019 में वुहान में जेबुर को हराया था। वहीं पिछले साल जेबुर ने रिबाकीना से हिसाब बराबर किया। दोनों ही मैच तीन सेट तक चले। रिबाकीना ने कहा कि वह जेबुर से पहली पर 2018 में शिकागो में मिली थीं। दोनों वहां डब्ल्यूटीए 125के में खेली थीं। उन्होंने कहा कि जेबुर ने उस समय क्लब ढूंढने में हमारी मदद की थी। रिबाकीना ने कहा कि यह सब हमारी आंखों के सामने हो रहा है और आप एक इतिहास बना रहे हैं।
64
previous post