रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है। बीते हफ्ते ही इस शो से सुपरमॉडल एरिका पैकर्ड को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। शो में टीवी जगत से जुड़े तमाम सितारों ने हिस्सा लिया है और महज एक हफ्ते के अंदर ही यह शो लोगों को खूब पसंद आने लगा है। पहले हफ्ते में ही रोहित शेट्टी ने कंटेस्टेंट्स से दिलचस्प टास्क करवाए। अब इस बीच सुनने में आ रहा है कि रोहित शेट्टी के शो में जल्द ही पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। खतरों के खिलाड़ी 12 में टीवी एक्ट्रेस काजल पिसल की एंट्री हो सकती है। काजल पिसल और खतरों के खिलाड़ी 12 के मेकर्स के बीच बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। दरअसल काजल पिसल इन दिनों सीरियल सिर्फ तुम में नजर आती हैं। इस शो में काजल नेगेटिव रोल में दिखती हैं और करेंट ट्रैक उनके इर्द-गिर्द ही बुना गया है। सिर्फ तुम के मेकर्स इन दिनों यह फैसला करने में जुटे हैं कि शो के किरदारों की कहानी को कैसे आगे बढ़ाया जाए। साथ ही ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि काजल पिसल अगले हफ्ते तक शो की शूटिंग पूरी कर लेंगी।
80
previous post