98
आलिया भट्ट को करण जौहर अपनी बेटी की तरह मानते हैं। ऐसे में बज आलिया ने उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी की बात बताई तो वह खुशी से रोने लगे थे।करण ने कहा कि यह ऐसा था कि आपके बेबी को बेबी होना है।बॉलीवुड में बीते महीने एक बड़ी खबर आई जब पता चला कि आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं और जल्द कपूर खानदान में किलकारियां गूंजने वाली हैं। आलिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर जानकारी दी थी जिसके बाद तमाम सेलिब्रिटीज ने उन्हें बधाइयां दीं।करण जौहर के लिए यह पल भावुक कर देने वाला था।उन्होंने खुलासा किया कि जब आलिया ने उनसे यह शेयर किया तो वह खुशी से रोने लगे थे। करण हमेशा से कहते रहे हैं कि आलिया उनकी बेटी की तरह हैं।एक्ट्रेस ने उनकी ही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया।