दुर्ग। जितेन्द्र वर्मा के जिला भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद जिला भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग इकाई में एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है। उनकी अगुवाई में सात जुलाई को भगवान शिव का महारुद्राभिषेक किया जाएगा। जिला भाजपा द्वारा 6 तारीख को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई जाएगी एवं 7 तारीख को गुप्त नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर सवा लाख शिवलिंगों का निर्माण महामृत्युंजय जप एवं महारुद्राभिषेक किया जाएगा। उपरोक्त दोनों कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद वर्मा ने कहा कि 6 जुलाई आषाढ़ शुक्ल सप्तमी को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर सभी मंडलो एवं हर बूथ पर जयंती का कार्यक्रम मनाया जाएगा जिसमे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। उसी दिन संध्या 5 बजे जिला भाजपा कार्यालय में जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के उपरांत 7 जुलाई आषाढ़ शुक्ल अष्टमी को होने वाले महामृत्युंजय यज्ञ के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक का आयोजन किया गया है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती समारोह का प्रभारी रोहित राजपूत को बनाया गया है। इसके दूसरे दिन 7 जुलाई आषाढ़ शुक्ल अष्टमी(गुप्त नवरात्रि) के पावन अवसर पर महामृत्युंजय यज्ञ का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। इस आयोजन में सवा लाख शिवलिंगों का निर्माण एवं महारुद्राभिषेक किया जाएगा। अंचल के प्रसिद्ध संत आचार्य कान्हा जी महाराज के करकमलों द्वारा कथा पूजन सम्पन्न होगा। यह आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश की सुख शांति भाई चारे एवं किसानों की खुशहाली की कामना हेतू किया जा रहा है। जितेंद्र वर्मा ने सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ सहित जनमानस को इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है।
85
previous post