सुपरस्टार चिरंजीवी की अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म की चर्चाएं और फैंस के बीच इसका क्रेज खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म दक्षिण भारतीय दर्शकों के साथ-साथ हिंदी बेल्ट के लोगों के लिए भी बहुत खास होने वाली है। क्योंकि इस फिल्म से बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं, जिस वजह से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। मेकर्स ने 4 जुलाई को इस फिल्म से चिरंजीवी का पहला लुक जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
चिरंजीवी के बेटे राम चरण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म से उनका पहला पोस्टर साझा किया है। पोस्ट को साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा,”गॉडफादर आ गया है।” जारी किए गए पोस्ट में चिरंजीवी का कभी न देखा अंदाज देखने को मिल रहा है। मोहन राजा द्वारा निर्देशित यह फिल्म मेगास्टार चिरंजीवी की 153वीं फिल्म है। इस प्रोजेक्ट से बॉलीवुड एक्टर सलमान खान टॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, साथ ही नयनतारा भी फिल्म में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी।