61
दुर्ग. गर्मी की लंबी छुटि्टयों के बाद छत्तीसगढ़ में गुरुवार को स्कूल खुल गए हैं। दोपहर बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आगाज किया। प्रवेश उत्सव का आयोजन मुख्यमंत्री के निर्देश पर किया गया। इस आयोजन का जिलों के मुख्य स्कूलों में सीधा प्रसारण भी किया गया।शिक्षा के नए सत्र को शाला प्रवेशोत्सव मनाते हुए स्कूलों में आज से पढ़ाई का अगाज हो गया है। इसी को लेकर आज शासकीय तिलक कन्या माध्यमिक शाला दुर्ग में प्रवेशोत्सव का आयोजन हुआ। इस अवसर पर शाला के कई बच्चे नए गणवेश और स्कूल बैग के साथ भारी उत्साहित दिखे। प्रवेशोत्सव के अवसर पर बच्चों को पार्षद व शिक्षा विभाग व खेलकुद प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया,प्राचार्या श्रीमती असीमा चटर्जी एवं शाला स्टॉप ने नवप्रवेशित बच्चों को मिठाई, गुलाल, पुस्तक एवं गणवेश वितरण कर, साथ ही 9 वीं से 12 वीं तक कक्षा में प्रथम आए छात्राएं कु.भूमिका जायसवाल पिता अरविन्द जायसवाल 89.837,
10 वीं कु. साक्षी सिन्हा पिता प्रेमलाल सिन्हा 88.08%
कु. श्रुति राजपूत राजपूत पिता दिनेश सिंह राजपूत 82.047
मानसी यादव पिता संतोषकुमार यादव 88%, कु· मानसी यादव पिता संतोष कुमार यादव 88% इन प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान और स्वागत भी किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया ने कहा करोना काल के बाद लगभग दो साल बाद इस तरह का पहला प्रोग्राम है और हम बच्चों के स्वागत से कर रहे हैं।
बहुत बढ़िया और सभी बच्चें अच्छे से पढ़े और सभी बच्चों शुभकामनाएं।प्रभारी ने ये भी कहा की आज का दिन हमारे शाला के लिए गरिमामय सभी बच्चों ने अपने उत्साह के साथ पढ़ाई करने के लिए आए नव प्रवेश बच्चों को बधाई और सभी अतिथियों को हृदय से आभार।कार्यक्रम में विद्यार्थी मुक्ता सारथी
ललिता निषाद,नूफ नूतन पटेल,अनामिका यादव,शिवानी सिंह,नेहा यादव,हिमांशु यादव,गौरव ताम्रकार,हेमंत चक्रधारी,हेमराज सिन्हा,चन्द्रेश साहू उपस्तित थे।