50 हजार का मेकअप करवाकर मां-बेटी हुई फरार

by sadmin

ब्रिटेन में मां-बेटी एक ब्यूटी पार्लर से 50 हजार का मेकअप करवाकर फरार हो गईं। दोनों महंगे ट्रीटमेंट्स के बाद बिना पैसे चुकाए धोखा देकर निकल गईं। पार्लर की ऑनर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने चूना लगाने वाली मां-बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों से उसे ढूंढने में मदद मांगी है। खुद को मां और बेटी बताने वाली दोनों महिलाओं से पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट्स करवाए। इसके लिए उन्होंने पहले ही बुकिंग कर रखी थी। मेकअप के दौरान ही पार्लर ऑनर ने दोनों महिला की तस्वीर ले ली थी। जिसके सहारे अब वो उन्हें ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। मां-बेटी ने पार्लर की ऑनर जेड एडम्स को धोखा देने के लिए शातिराना चाल चली। मेकअप के बाद मां जाकर वेटिंग एरिया में बैठ गई। जब बेटी का भी मेकअप हो गया तो पेमेंट के लिए वह अपनी मां को बुलाने वेटिंग एरिया में गई। इस दौरान उसने अपना पर्स पार्लर में ही छोड़ दिया। ताकि ऑनर को शक न हो। लेकिन दोनों वेटिंग एरिया से ही फरार हो गईं। इधर ऑनर उनका इंतजार करती रह गई। मां-बेटी ने जिस पर्स को पार्लर में छोड़ा था वह भी बिलकुल खाली था।

Related Articles

Leave a Comment