विश्व रक्तदाता दिवस पर भिलाई निगम क्षेत्र में जागरूकता को लेकर हुए विविध आयोजन, नियमित रूप से रक्तदान करने की ली शपथ

by sadmin

ब्लड डोनर संस्थाओं का किया गया सम्मान
भिलाई नगर/ आज नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे के निर्देश पर, निगम तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विश्व रक्तदाता दिवस पर नियमित रूप से रक्तदान करने, भारत में रक्त की विशाल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह वचन लिया गया कि परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों, सहयोगियों और जनता को नियमित स्वैच्छिक, अवैतनिक रक्तदान तथा इसकी जरूरत के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा, जब भी किसी को रक्त की जरूरत होगी तो अपने खर्चे पर बिना किसी लोग लालच के जाति, धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करेंगे और सतत प्रयास करेंगे कि रक्त की कमी से हमारे आसपास किसी की जान न जाए। इस दौरान कई लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना रक्त परीक्षण भी कराया और रक्तदान किया तथा ब्लड डोनर करने वाली संस्थाओं का मोमेंटो देकर सम्मान भी किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से डॉक्टर पीएम सिंह एवं सीपीएम तुषार वर्मा आदि मौजूद रहे।
कौन कर सकता है रक्तदान इसके बारे में किया गया जागरूक रक्तदान कौन कर सकता है इसके बारे में ब्लड बैंक के रोशन सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी शख्स जिसकी उम्र 18 से 65 साल के बीच है, डोनर का हीमोग्लोबिन 12.5 जीएम/डीएल से ज्यादा हो, पुरुष हर 3 महीने में रक्तदान कर सकते हैं और महिलाएं हर 4 महीने में रक्तदान कर सकती है, वजन 50 किलोग्राम से कम नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment