62
दुर्ग/आज दिनांक 14 जून दिन मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम के डाटा सेंटर सभागार में शपथ समारोह रखा गया, आयुक्त हरेश मंडवी के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय ने अधिकारी एवं कर्मचारियों को विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर कुछ इसी अंदाज में इंसानियत की शपथ लेते हुए मैं वचन देता हूं कि जब भी कभी, किसी को खून की जरूरत होगी, मैं स्वयं के खर्चे पर, बिना किसी लोभ-लालच के जाति-धर्म के भेदभाव से मुक्त होकर रक्तदान करूंगा। मैं इस महाअभियान को निरंतर गति देने के लिए लोगों को जागरूक करने का सतत प्रयास करूंगा, अधिकारी व कर्मचारियों ने रक्तदान महाअभियान की शुरुआत की।इस दौरान कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय,आर.के.जैन,शंकरदयाल शर्मा,वी.पी.मिश्रा,आर.के.पालि या,प्रकाश चंद थावनी,गिरीश दिवान,विनोद मांझी,श्रीमती भारती ठाकुर,स्वेता महलवार,पंकज साहू,करण साहू,विकास दमाहे, मनोहर साहू,अनिल सिंह,शुभम गोइर,ईश्वर वर्मा,आशुतोष, शशिकांत यादव, संजू जाटव,विजय राजपूत/जनसंपर्क विभाग/राजू बक्शी