77
कमिश्नर की सख्त हिदायत बारिश से पूर्व हो पूरी सफ़ाई
दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत शहर की सभी बड़े नालों एवं वार्डो में स्थित छोटी एवं बड़ी नालियों की सफाई व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखी जा रही है और सफाई कार्य लगातार जारी है!जहां जहां वार्डो में स्थित नालियों में कचरा भरने की शिकायत आ रही है, प्राथमिकता के तौर पर सफाई गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही है।इस हेतु नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग का अमला सक्रिय है। मेयर धीरज बाकलीवाल एवं कमिश्नर हरेश मंडावी के दिशा निर्देश पर पूरा निगम अमला मुस्तैदी के साथ सफाई कार्य में जुटा हुआ है। लगातार शंकर नगर नाला की सफाई कराई जा रही है, मालवीय नगर से लेकर संतराबाड़ी, सिंधी काॅलोनी, शंकर नगर से होते हुए गिरधारी नगर होते हुए उरला बस्ती की अंतिम छोर तक नाले की सफाई की सतत् निगरानी रखी जा रही है, एवं साफ-सफाई कराई जा रही है। इस कड़ी में मंगलवार आज सुबह 6ः00 बजे कमिश्नर हरेश मंडावी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आठ बड़े नालो न्यु पुलिस लाईन से मालवीय नगर चौक संतराबाडी शंकर नगर होते उरला तक शंकर नगर नाला,शंकर नगर मुक्ति धाम होते हुए गया नगर मुक्ति धाम तक,गिरधारी नगर नाला,सुराना कॉलेज से इंदिरा कॉलोनी होते हुए पोटिया नाला तक पोटिया, केलाबाड़ी नाला,सहगल आटो रिपेयरिंग सेंटर से आर्दश नगर होते हुए पोटिया नगर तक कसारीडीह नाला,शक्ति नगर अम्बेडकर आवास से कादम्बरी नगर होते हुए। कलश हास्पिटल तक शक्ति नगर नाला,हनुमान नगर से कादम्बरी नगर नाला तक आई.एच.एस.डी.पी. कॉलोनी से बांधा तालाब तक बिड़ी कॉलोनी नाला,विद्युत नगर से होते हुए पोटिया तक बोरसी नाला तक
के अंतिम छोर तक मौके पर जाकर साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दीवान एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली को नाले की साफ-सफाई एक हफ्ते के अंदर मानसून आने के पूर्व तले तक साफ-सफाई करा लेने हेतु निर्देशित किया । शहर के सभी आठ बड़े नालो की सफाई कमिश्नर श्री मंडावी के निर्देश पर बरसात के पूर्व युद्ध स्तर पर कराई जा रही है ताकि बरसात का पानी पूरे फ्लो से बह जा सके,जिसमे लिए आस पास के वार्डो के नागरिको को परेशानी का सामना न करना पडे।इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार काम कर रही है । इसका परिणाम भी सामने आने लगा है। तीन-तीन गैंग लगाकर शंकर नगर नाले की तले तक की सफाई का परिणाम है कि अब बरसात के दिनों एवं अन्य समय में अत्यधिक वर्षा होने पर भी नाले के आस-पास के वार्ड एवं बस्तियों में पानी का भराव नही होगा। नाले की साफ-सफाई की सतत् निगरानी हेतु निगम अमला जुटा हुआ है। बारिश से पहले हुआ अलर्ट, नालों की सफाई हुई तेज, नालों की सफाई में जुट गया है. स्वच्छता अमला निगम क्षेत्र के सभी सभी छोटे-बड़े नालियों की सफाई कर रहे हैं, साथ ही बड़े नालों से भी कंटीली झाड़ियां और मलबे निकालकर सफाई की जा रही है, ताकि बारिश के दौरान जल एक जगह इकठ्ठा ना हो और लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना ना करना पड़े!