भिलाई नगर/ नगर पालिक निगम भिलाई के विभिन्न वार्ड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त प्रकाश सर्वे ने निगम क्षेत्र के नागरिकों से अपील किया है की शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत वार्ड, गली, मोहल्ले में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर निःशुल्क स्वास्थ्य, जॉच एवं ईलाज तथा दवाई प्रदान कर रहे है इसका भरपूर लाभ उठाएं।
2 जून से 15 जून तक यहां लगेंगे शिविर 2 जून को सेक्टर 01 क्रिकेट मैदान पार्षद कार्यालय के पास, पुलिस विभाग आवास गृह सुपेला थाना क्षेत्र, 3 जून को वार्ड क्रं. 52 सेक्टर 03 सिवालय प्रांगण, वार्ड क्रं. 49 एकता नगर सुभाष नगर गणेश मंच, 5 जून को वार्ड क्रं. 59 सेक्टर 05 पूर्व मार्केट के पास, वार्ड क्रं. 46 गणेश मंदिर के पास मिलावट पारा, 6 जून वार्ड क्रं. 66 सेक्टर 07 पूर्व मार्केट के पास, वार्ड क्रं. 51 चंद्रमा चौंक शिवाजी नगर, 7 जून वार्ड क्रं. 57 सेक्टर 04 सर्वेश्वर धाम मंदिर के पास, वार्ड क्रं. 47 राधाकृष्ण मंदिर न्यू खुर्सीपार, 9 जून को पुलिस विभाग आवास गृह छावनी थाना क्षेत्र, वार्ड क्रं. 50 बाबा बालकनाथ मंदिर के पास शास्त्री नगर खुर्सीपार, 10 जून को वार्ड क्रं. 12 आमोद भवन के पास कान्ट्रेक्टर कालोनी, वार्ड क्रं. 39 एम.पी.आर रोड स्थित सिवालय प्रांगण आजाद नगर, 12 जून को वार्ड क्रं. 01 जुनवानी खम्हरिया बस्ती सुलभ के पास, वार्ड क्रं. 48 बीएसपी स्कूल के पास स्थित प्रांगण खुर्सीपार, 13 जून को वार्ड क्रं. 05 प्रसाद बिल्डिंग के पास सांस्कृतिक मंच दुर्गा पारा, वार्ड क्रं. 21 सुन्दर नगर गुरूद्वारा के पास, 14 जून को वार्ड क्र.ं 09 मंगल बाजार स्थित सांस्कृतिक मंच के पास कोहका पुरानी बस्ती, वार्ड क्रं. 45 बालाजी नगर सड़क 52 एवं 53 सांई मंदिर प्रांगण, 15 जून वार्ड क्रं. 27 कर्मा मंदिर के पास घॉसीदास नगर, वार्ड क्रं. 23 बाबा कालोनी में सुलभ के पास स्थित आंगन बाड़ी रविदास नगर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
79