चोक सिवरेज लाइन को सक्शन कम जेटिंग मशीन ने आधे घंटे में कर दिया क्लियर, स्वास्थ्य कर्मियों ने भी राहत की ली सांस, आसपास की चोक सीवरेज लाइन भी खुली

by sadmin

मॉर्निंग विजिट में आयुक्त ने देखी शहर की सफाई व्यवस्था, बड़े नालों के साथ ही छोटी-छोटी नालियों की भी अच्छी तरह से सफाई करने के दिए निर्देश

भिलाई नगर/ शहर के सीवरेज लाइन सफाई में सक्शन कम जेटिंग मशीन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, आज नेहरू नगर चौक के पास सीवरेज लाइन जाम होने की सूचना पर मशीन इसे क्लियर करने पहुंची थी, महज आधे घंटे के भीतर सीवरेज लाइन को क्लियर कर दिया गया तथा सफाई के चलते आसपास के सीवरेज लाइन भी क्लियर हो गए, स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इसके चलते राहत की सांस ली है। अन्यथा मैनुअली कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना स्वास्थ्य कर्मियों को करना पड़ता था और समय भी अधिक लगता था। मेन पावर से मल, जल को निकालना आसान कार्य नहीं है, स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सक्शन कम जेटिंग मशीन काफी उपयोगी साबित हो रही है इसके आने से मिनटों में कार्य हो जा रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था देखने आयुक्त प्रकाश सर्वे सुबह प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम एवं विद्या विहार कॉलोनी पहुंचे वहां उन्होंने छोटे-छोटे नालियों को बारिश पूर्व अच्छी तरीके से सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बड़े नालों के साथ ही छोटे-छोटे नालियों को भी ध्यान देकर इन्हें सफाई करना आवश्यक है, छोटी नालियों की कनेक्टिविटी बड़े नालों में जाकर मिलती है इसलिए ऐसी नालियों की सघन सफाई करें। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने बारिश पूर्व नालों की सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। आयुक्त ने नेहरू नगर पहुंचकर चौक-चौराहों की सफाई व्यवस्था देखी। शहर की सुंदरता प्रमुख चौक-चौराहों से ही प्रतीत हो जाती है, उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर विशेष ध्यान देकर इनके आसपास की सफाई नियमित रूप से होती रहे। उन्होंने सक्शन कम जेटिंग मशीन की कार्यप्रणाली देखी। नगर पालिक निगम भिलाई में हाईटेक सक्शन यूनिट मौजूद है जो कि अलग-अलग प्रयोजनों के लिए काम में लाया जाता है। पहले की सक्शन यूनिट की मशीनें केवल शौचालय की टंकी को साफ करने के कार्य में आता था परंतु मल्टीपर्पज सक्शन कम जेटिंग मशीन के आने से यह सक्शन यूनिट शौचालय की टंकी को साफ करने के अलावा कहीं पर फसे हुए कचरे को भी प्रेशर के साथ हटाने का काम करती है। इसमें पानी भी स्टोर किया जा सकता है जिससे पानी प्रेशर के साथ देने से कचरा हट जाता है। निगम आयुक्त श्री सर्वे प्रतिदिन मॉर्निंग विजिट करते हैं और सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था का जायजा वार्ड क्षेत्रों में जाकर लेते हैं। इस दौरान वे रहवासी क्षेत्र के लोगों से समस्याओं को लेकर निश्चित तौर पर बात करते हैं और इस अनुसार से समाधान करने का प्रयत्न करते हैं। लोगों की छोटी-छोटी मूलभूत की समस्याओं के समाधान के लिए आयुक्त ने हर रोज सुबह का शेड्यूल तय किया है। तंग गलियों में भी जाकर आयुक्त रहवासियों से बात करते हैं, इस दौरान रहवासी भी आयुक्त को अपनी समस्याओं का समाधान करने अवगत कराते हैं।

Related Articles

Leave a Comment