ऑलराउंडर शिवम दुबे को रणजी नॉकआउट के लिए मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया है। मुंबई क्रिकेट संघ ने कहा कि IPL 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करने वाले 28 वर्षीय ऑलराउंडर कंधे की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ये मुंबई की टीम के लिए एक बड़ा झटका है। वहीं, ओपनर पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाया गया है।मुंबई को 6 से 10 जून तक बैंगलोर में क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड से भिड़ना है। अन्य क्वार्टर फाइनल लाइन-अप बंगाल बनाम झारखंड, कर्नाटक बनाम उत्तर प्रदेश और पंजाब बनाम मध्य प्रदेश हैं। मुंबई अपना क्वार्टर फाइनल मैच जीत जाती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। मुंबई की टीम पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अरमान जाफर, सरफराज खान, सुवेद पारकर, आकर्षित गोमेल, आदित्य तारे, हार्दिक तमोर, अमन खान, सैराज पाटिल, शम्स मुलानी, ध्रुमिल मटकर, तनुश कोटियन, शशांक अटर्डे, धवल कुलकर्णी , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रोयस्तान डायस, सिद्धार्थ राउत और मुशीर खान।
82
previous post