10 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रवार सर्वे कर एनिमिक महिलाओं को चिन्हित करने के दिए निर्देशबेमेतरा – कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के दिए निर्देश दिए। जिले में 9 मई से 10 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रवार सर्वे कर एनिमिक महिलाओं को चिन्हित करने के निर्देश दिए। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की भी मदद ली जाये। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना, जेनरिक मेडिसीन, नशीली दवाओं के विक्रय पर कार्यवाही, छ.ग. मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन द्वारा निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) में कुपोषित बच्चों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए।उन्होंने ग्रामवार गर्भवती माताओं का चिन्हांकन करने और समय-समय पर दी जाने वाली स्वास्थ्य वाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बैठक व्यवस्था, मानव संसाधन, शौचालय, दवाईयों की उपलब्धता, चिकित्सकीय उपकरण, चिकित्सकों की ति, बिजली आदि के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि टीकाकरण र्यक्रम अंतर्गत निर्धारित शेड्यूल अनुसार समय के भीतर शत्-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों को मुख्यमंत्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से ही दवाईयों का क्रय करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की उपस्थिति, ओपीडी में उपचारित मरीजों की संख्या की जानकारी प्रतिदिन प्रस्तुत किया जाए। सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से लाभान्वित हितग्राहियों की संख्या की जानकारी ली और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. वंदना भेले, जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, डीपीएम लता बंजारे सहित सभी बीएमओ एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
76